किसान आंदोलन से सियालदह अमृतसर एक्सप्रेस रद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: किसान आंदोलन का असर एक बार फिर पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगा है। रेलवे ने सियालदह अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को निरस्त करने और शहीद एक्सप्रेस स्पेशल का रूट बदलने का आदेश दिया है। वही दूसरी ओर बेंगलूर के यशवंतपुर स्टेशन जाने वाली दो पूजा स्पेशल ट्रेनों को विस्तार से यात्रियो को राहत मिलेगी। सियालदह अमृतसर स्पेशल शुक्रवार को निरस्त कर दी गई। जबकि यह ट्रेन 20 दिसंबर को नही चलेगी। दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस भी शुक्रवार को निरस्त रही। वही यह ट्रेन 20 को नही चलेगी।
जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस का शुक्रवार को रास्ता बदल दिया गया। यह ट्रेन व्यास-जंडियाला-अमृतसर की जगह व्यास-तरन सरन के रास्ते अमृतसर भेजी गई। यशवंतपुर जाने वाले यात्रियो को भी राहत देने के लिए रेलवे ने दो ट्रेनो के फेरे को बढ़ा दिया है। अब ट्रेन 02684 लखनऊ यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल 28 जनवरी तक चलेगी।।जबकि पहले इस पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक ही था। वापसी में ट्रेन 02683 स्पेशल यशवंतपुर से अब 25 जनवरी तक चलेगी। जबकि अब तक यह ट्रेन 28 दिसंबर तक ही चल रही थी।
इसी तरह यशवंतपुर जाने वाली दूसरी ट्रेन 02540 सुपरफास्ट स्पेशल 29 जनवरी तक रवाना होगी।।यह ट्रेन अभी एक जनवरी तक ही चल रही थी। यशवंतपुर से वापस लखनऊ आने वाली ट्रेन 02539 सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन भी अब 30 दिसंबर की जगह 27 जनवरी तक किया जाएगा। रेलवे ने दोनों ट्रेनों के विस्तार के आदेश सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को दिया ।