सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : गोरखपुर से वापसी के बाद शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम पांच बजे होगी। इसमें औद्योगिक विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, आइटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे लोक भवन में होनी थी, लेकिन सीएम योगी का विमान दृश्यता कम होने की वजह से उनका विमान लखनऊ में लैंड नहीं कर सका। वह गोरखपुर में दो दिन के अति व्यस्त कार्यक्रम के बाद गुरुवार की रात लखनऊ आ रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से रात में ही उन्हें गोरखपुर लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम पांच बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक औद्योगिक विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, आइटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
इनके साथ ही कैबिनेट की बैठक में गाजीपुर में 300 बेड के मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को मंजूरी मिल सकती है। अयोध्या विकास क्षेत्र के सीमा विस्तार को मंजूरी का प्रस्ताव भी शामिल है, जिसमें अयोध्या के 154 राजस्व गांव, गोंडा के 63, बस्ती के 126 समेत कुल 363 राजस्व गांव शामिल होंगे।