उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में बाघ का आतंक : पकड़े जाने तक क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

स्वतंत्रदेश ,लखनऊरहमान खेड़ा इलाके में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने रणनीति में फिर बदलाव किया गया है। सुरक्षा के लिए जहां प्रभावित इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग बंद कर दिए गए हैं वहीं, इस पूरे ऑपरेशन की कमान अब बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन को सौंपी गई है। रेस्क्यू के लिए बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार से एक और विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाया गया है। बृहस्पतिवार को एक बार फिर बाघ रेस्क्यू टीम के सामने से निकल गया लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बाघ प्रभावित गांवों में सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश जारी किया है। जब तक बाघ को रेस्क्यू नहीं कर लिया जाता है तब तक सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद रहेंगे। बाघ से प्रभावित गांव जैसे रहमानखेड़ा, सहिलामऊ, उलरापुर, मीठेनगर, दुगौली, कटौली, खालिसपुर, अमेठिया सलेमपुर, बहेलिया, रहमतगंज, मोहम्मद नगर तालुकेदारी, किठाई पारा फतेहनगर, धनेवा, कनार आदि में स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा।डीएम ने आदेश दिया है कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए। अमर उजाला ने बाघ प्रभावित इलाके में स्कूल खुलने व रेस्क्यू टीम के नोडल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद जहां स्कूल बंद किए गए है वहीं नोडल अधिकारी को भी बदला गया है।

टीम के सामने से निकल गया बाघ

रहमानखेड़ा में सीआईएसएच के बेहता नाला किनारे वाले जंगल में बृहस्पतिवार को वन विभाग टीम काॅम्बिंग कर रही थी तभी वहीं टीम के सामने से बाघ निकल गया लेकिन उसे ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सका। बाघ अब तक 14 शिकार कर चुका है। हथिनी डायना व सुलोचना कॉम्बिंग कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। आसपास के गांवों के लोगों को बाघ की गुर्राहट सुनाई पड़ती है लेकिन टीम को नहीं सुनाई पड़ती। डीएफओ और अपर मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मंडल रेनू सिंह भी जायजा लेने संस्थान पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बुधवार भोर में बाघ ने पड़वा का शिकार किया था। रात में बचा मांस खाने के लिए आया तो लेकिन संदेह होने पर वापस जंगल की तरफ लौट गया। बताया विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर विभाग की अन्य टीमें यहां लगी हैं।

बाघ को पकड़ने के लिए खोदा गया 15 फुट गहरा गड्ढा

रहमानखेड़ा जंगल पहुंचीं अपर मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मंडल रेनू सिंह ने बताया कि नई तरकीब से बाघ को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिसमें बृहस्पतिवार को जेसीबी मशीन से जंगल में 15 फुट गहरा और दस फिट लंबा गड्ढा खोदा गया है।

Related Articles

Back to top button