उत्तर प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:तीन विश्वविद्यालयों में नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह को बनाया गया है। वह अभी राजधानी स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का कुलपति प्रो. संजीव कुमार को बनाया गया है जो डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर का कुलपति प्रो. विमला वाई को बनाया गया है।यह अभी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में प्रोफेसर (एमिरेटस) के पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीनों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया है। अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल सुधीर एम बोबडे की ओर से तीनों कुलपतियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीन विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति की है । राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार और मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की कुलपति प्रो . विमला वाई बनाई गई हैं। ये नियुक्तियां तीन वर्षों के लिए की गई हैं ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति और वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष रहीं प्रोफेसर वाई. विमला सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त हुई हैं। वह एक प्रतिष्ठित वनस्पति विज्ञानी हैं जिन्होंने सीसीएस विश्वविद्यालय में चार वर्ष तक प्रो-वाइस चांसलर के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।वह लंबे समय तक सीसीएसयू की प्रवेश समन्वयक भी रहीं। कुछ दिनों पहले ही सीसीएसयू में प्रोफेसर संगीता शुक्ल को दूसरे टीम के लिए कुलपति पद पर नियुक्ति मिलने के बाद वाई विमला के भी सहारनपुर में कुलपति बनने की बात सामने आई थी।