नए साल पर बदलेगा यूपी का मौसम
स्वतंत्रदेश,लखनऊमौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का हाल जारी किया है। 27 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रदेश में कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 27 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में छिछले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
28 दिसंबर को कुछ जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा और फिरोजाबाद जैसे इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं। 29 और 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।31 दिसंबरऔर एक जनवरी को भी प्रदेश में कोहरा छाने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं के दौरान बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं, इन दिनों यात्रा करने वाले लोग सुबह के समय कोहरे के चलते सावधानी बरतें।