ATS ग्रुप के संचालकों से पूछताछ करेगा ED
निवेशकों के साथ ठगी के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी कंपनी एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के संचालकों से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी ने एटीएस समूह के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एटीएस समूह ने दिल्ली के डालमिया ट्रस्ट के साथ भी ठगी की थी। एटीएस समूह पर लगभग 3,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में लोगों को आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर फंसाने व उनकी बड़ी रकम हड़पने का आरोप है
एटीएस से जुड़ी 63 कंपनियों के विरुद्ध भी चल रही है जांच
ईडी एटीएस से जुड़ी 63 कंपनियों के विरुद्ध भी जांच कर रहा है। इस मामले में ईडी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से भी जानकारी जुटाई है। एटीएस के विरुद्ध निर्धारित समय बाद भी लाभ न मिलने पर निवेशकों व डालमिया ट्रस्ट की ओर से नोएडा पुलिस व दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। ईडी ने इसी को आधार बनाकर छानबीन शुरू की है।