सीएम योगी ने बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला
स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर की आधारशिला रखी और बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। यह केवल पीएम मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। 1949 में, राम जन्मभूमि का आंदोलन बलरामपुर जिले में शुरू हुआ था… पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी यहीं से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और दुनिया को सुशासन का विचार दिया।”
सीएम योगी ने कहा, “आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”