मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपिछले कुछ दिनों से घने कोहरे का दौर जारी है। अगले दो दिन इसका घनत्व अभी बढ़ता रहेगा। शुक्रवार की सुबह लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, आगरा और प्रयागराज समेत करीब 55 जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा। इनमें ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य पहुंच गई।मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस गिरावट होने से गलन भी बढ़ी है। लखनऊ में लगातार तीसरे दिन दृश्यता शून्य पहुंच गई।विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हल्की शीतलहर भी है।
इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा। कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने की संभावना है। उन्होंने कहा, अगले दो दिन मध्यप्रदेश से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। बरसात का असर कई जिलों पर पड़ेगा। दो जनवरी के बाद हल्की धूप निकलने की उम्मीद है।लखनऊचित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।