गोली मारकर ट्रांसपोर्टर ने की आत्महत्या
लखनऊ। नाका पानदरीबा निवासी ट्रांसपोर्टर अनुरूप सिंह (45) ने मंगलवार देर रात नशे में पत्नी मधू से चोट में लगाने वाले ट्यूब को लेकर हुए विवाद के बाद माथे से सटाकर गोली मार दी। उसके बाद खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी के पास गोली मार ली। अनुरूप की मौके पर मौत हो गई। वहीं मधू को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस घटना के पीछे नशेबाजी को लेकर घरेलू कलह और धंधे में मंदी के बिंदु पर पड़ताल कर रही है।
पानदरीबा स्थित घर पर अनुरूप मंगलवार रात रोज की तरह शराब के नशे में पहुंचे उसके बाद पत्नी मधू से किसी पर विवाद के बाद वह अपने कमरे में चले गए। बगल के ही कमरे में रहने वाले बेटे आर्यन के मुताबिक रात करीब दो बजे पापा ने मम्मी से कोई ड्यूब मांगा। मम्मी के कोई जवाब न देने पर विवाद शुरू हो गया। इसीबीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाकर देखा तो मम्मी और पापा दोनों लहूलुहान पड़े थे। पिस्टल पापा के हाथ में थी। इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के मुताबिक अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे।