राम मंदिर निर्माण के लिए विदेश से आया पहला दान
राम मंदिर निर्माण के लिए विदेश से पहला दान 11 हजार रुपये का मिला है। यह दान यूएसए के एक भक्त ने खाते में भेजा है। धीरे-धीरे विदेश से आने वाले दान में तेजी आने की संभावना है। उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि देश में निधि समर्पण अभियान के दौरान जितनी धनराशि मिली, उससे अधिक धनराशि विदेश से प्राप्त होगी।स्ट से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि पहला दान 11 हजार रुपये का मिला है। बताया कि जैसे-जैसे संबंधित खाता नंबर की जानकारी विदेश में लोगों को होगी, वैसे-वैसे यह धनराशि और भी बढ़ेगी। मंदिर निर्माण प्रारंभ होने से पूर्व देश के विभिन्न राज्यों में चले निधि समर्पण अभियान से तकरीबन तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
मंदिर निर्माण पर अब तक खर्च हो चुके हैं नौ सौ करोड़ रुपये
मंदिर निर्माण पर अब तक नौ सौ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बड़ी संख्या में विदेशों के भक्त रामनगरी के निवासियों से संपर्क कर इस खाता नंबर के बारे में जानकारी करते हैं।