10 दिन तक नहीं चलेगी 9 से 11 तक कक्षाएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में यूपी बोर्ड से संचालित सात राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने में प्रिंसिपल असमर्थता जता रहे हैं। क्योंकि इन दिनों यहां तीन पालियों में बीटीसी और डीएलएड की परीक्षाएं होनी हैं। इसमें दो एक अक्टूबर और आठ नवंबर को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी। प्रत्येक केंद्र पर करीब 500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है।
कक्षाएं चलाएं अध्यापक या परीक्षा की करें ड्यूटी
विद्यालयों के प्रिंसिपलों का कहना है कि इन दिनों भौतिक रूप से अथवा ऑनलाइन दोनों तरह से कक्षाएं चलना मुश्किल है। क्योंकि शिक्षकों की ड्यूटी तीन पालियों में परीक्षा केंद्र पर लगी है। ऐसे में शिक्षक परीक्षा केंद्र की ड्यूटी करके किस तरह ऑनलाइन और भौतिक रूप से बच्चों को कक्षाएं दे पाएंगे। अगर विद्यालय में बच्चों को बुलाया जाएगा तो शारीरिक दूरी का पालन कैसे हो सकेगा। क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।
कॉलेज – परीक्षार्थी
- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज – 580
- हुसैनाबाद इंटर कॉलेज – 580
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर – 550
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर – 550
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरागनर – 500
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना – 500
- उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल इंटर कॉलेज – 550