अवध स्टेशन से रोडवेज का सफर हुआ सस्ता
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :पूर्वांचल समेत कई स्थानों के लिए बस पकड़ने के लिए लोग अभी भी कुछ लोग केसरबाग बस स्टेशन जा रहे हैं। बाद में उन्हें फिर से अवध बस स्टेशन आना पड़ता है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने इस संबंध में सूचनाएं लगातार प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बस परिचालकों को भी हिदायत दी गई है।
कमता अवध बस स्टेशन से गुजरने वाली बसों से यात्रियों का सफर न केवल सस्ता होगा बल्कि समय की बर्बादी भी कम होगी। लोगों के कहने पर बेवजह कैसरबाग बस स्टेशन का रुख न करें। गोरखपुर से अयोध्या और दिल्ली से सीतापुर होते हुए कैसरबाग आने वाली बसों का ठहराव अब शहर के बाहर अवध बस अड्डे से कर दिया गया है। आरएम के मुताबिक सीतापुर से कैसरबाग का किराया 106 रुपये के बजाए अवध बस स्टेशन तक 94 रुपया यात्रियों को देना होगा। इस संबंध में सभी डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजकर यात्रियों से निर्धारित किया गया कम किराया ही लिया जाएगा।
अवध से सुलतानपुर की जनरथ एसी सेवाएं आज से
मंगलवार से अवध बस स्टेशन से सुलतानपुर के बीच सस्ते किराये वाली रोडवेज की एसी जनरथ बस सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होंगी। साढ़े छह बजे कमता स्थित अवध बस अड्डे से छूटेगी। अमेठी, जगदीशपुर होते हुए सुबह साढ़े नौ बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। वापसी में सुलतानपुर से शाम साढ़े पांच बजे चलेंगी और करीब साढ़े आठ बजे अवध बस स्टेशन व नौ बजे कैसरबाग बस अड्डा आएगी।