योगी को अपशब्द कहने वाले पर एफआईआर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में यूपी 112 के ऑपरेशनल कमांडर ने मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वॉट्सऐप चैटिंग करते हुए गाजियाबाद लोनी के युवक ने सीएम योगी के लिए अपशब्दों को प्रयोग किया।
112 कंट्रोल रूप में की गई थी शिकायत
ऑपरेशनल कमांडर मनोज शुक्ल ने तहरीर में शिकायत में लिखा कि 27 नवंबर को संजय भाटी नाम के शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नम्बर पर स्क्रीनशॉट भेजा था। इसमें गाजियाबाद लोनी के अमित कसाना की एक चैटिंग थी।
जिसमें उसने यूपी के मुख्यमंत्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था।
इस आधार पर अमित कसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी अमित खुद को एक राजनैतिक पार्टी के चर्चित नेता का करीबी बताता है। पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क किया गया है।