आजादी का अमृत-महोत्सव , घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की। सीएम ने स्कूली बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा सौंपा। तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए। सीएम ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई। बच्चों ने भी सीएम योगी के साथ भारत माता की जयकारा लगाया। इस मौके पर सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13-15 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया गया है। इसके तहत सभी सरकारी, निजी, वाणिज्यिक भवनों पर लोग राष्ट्रध्वज फहरा रहे हैं। अभियान के तहत प्रदेश में 4.5 करोड़ ध्वज फहराये जाने का अनुमान है।हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए शासन ने 40 करोड़ का बजट जारी किया गया है। इसमें 30 करोड़ रुपये पंचायती राज विभाग, जबकि दस करोड़ रुपये नगर विकास विभाग खर्च करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशभर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।