उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ठाकुरगंज इलाके में घैला पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं, बदमाशों के तीसरे साथी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। 

डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि घायल बदमाशों में दुबग्गा के मधवापुर का रहने वाला संतोष सोनी उर्फ वीरू सोनी, अवध एंक्लेव कालोनी का रहने वाला नदीम और जीशान उसका साथी है। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश जाते दिखे। तीनों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके।पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी एक खंभे की आंड़ में की और पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश गिर गए। जबकि तीसरा भागने लगा। पुलिस टीम ने तीसरे को भी दौड़ाकर दबोच लिया। संतोष के पैर में दो गोलियां लगी और नदीम को एक। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से लूटी गई चार चेन और तीन तमंचे व एक खोखा बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button