पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा यूपी पीसीएस प्रिलिम्स 2021 के नतीजों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 और सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा – 2021 का परिणाम आज, 23 नवंबर को या कल, 24 नवंबर को जारी किया जा सकता है। इसी के साथ आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिये जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना यूपी पीसीएस प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया था। परीक्षा के आयोग के बाद आयोग ने पीसीएस प्रिलिम्स एग्जाम के लिए आधिकारिक अनौपचारिक ‘आंसर की’ 27 अक्टूबर को जारी किये थे। इसके साथ ही, आयोग ने उम्मीदवारों से इनके लिए उनकी आपत्तियों 3 नवंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद UP PCS प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 की घोषणा की जानी है।