ड्रेस का ट्रेंड जाने यहा
Lakme Fashion Week 2018: लैकमे फैशन वीक हर साल की तरह इस बार भी स्टार्स से भरा रहा. इस विंटर फेस्टिव शो में इंडियन डिज़ाइनर्स ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स को मॉर्डन टच के साथ प्रेज़ेंट किया. सिंपल ब्राइडल लहंगे को थाई हाई स्लिट देना, बंगाली साड़ी के लाल और सफेद रंग को लहंगे पर उतारना, पैंट स्टाइल लहंगे को एक नया लुक देना, साड़ी को लॉन्ग ओपन श्रग के साथ पहनना, जैसे कई मॉर्डन ट्विस्ट के साथ इस बार का विंटर फेस्टिव शो शानदान रहा. वहीं, इस शो को और खास बनाया बॉलीवुड स्टार्स ने. इस फैशन वीक में हेमा मालिनी, ईशा देओल, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, दिशा पाटनी, अदिति राव हैदरी, राधिका आप्टे, जाह्नवी कपूर, वरुण धवण, लिज़ा हेडन, सोफिया चौधरी और कियारा आणवानी जैसे बॉलीवुड स्टार्स मौजूद रहे. इनमें से कुछ शो स्टॉपर बने तो कुछ अपने दोस्त डिज़ाइनर्स के सपोर्ट के लिए पहुंचे. यहां देखें Lakme Fashion Week के 5 बेस्ट लुक्स.
डिज़ाइनर अर्पिता मेहता की खूबसूरत ब्लैक साड़ी में करिश्मा कपूर. इस साड़ी को लॉन्ग श्रग ने स्टाइलिश बनाया. अगर आप भी इस तरह के लुक को ट्राय करें तो करिश्मा कपूर की तरह ही मिनिमल एक्सेसरीज़ और मेकअप कैरी करें.
वन शोल्डर ब्लाउज़ और थाई-हाई स्लिट लहंगे के साथ पर्ल चोलर. प्राची देसाई का ये लुक परफेक्ट रिसेप्शन लुक है. डिज़ाइनर जूली शाह ने ट्रेडिशनल लाल रंग को मॉर्डन कट देकर बिल्कुल आज की यंग जेनेरेशन को सोचकर ये आउटफिट डिज़ाइन किया.