महिला ने BJP मंडल अध्यक्ष को पीटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बेटे की नौकरी के लिए दिए गए रुपये मांगने को लेकर एक महिला की भाजपा मंडल अध्यक्ष से कहासुनी हो गई। इसके बाद पीड़ित महिला ने हाईवे पर उनसे हाथापाई भी की। किसी तरह मंडल अध्यक्ष बचते हुए मौके से भाग निकले। इस प्रकरण का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष से महिला उलझते व पिटाई करते दिख रही है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो अपना पक्ष रखने के लिए मंडल अध्यक्ष ने भी अपने बयान का वीडियो वायरल करते हुए विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
लोनीकटरा थाना के ग्राम रुकनापुर की पियारा पत्नी रामखेलावन का आरोप है कि करीब दो वर्ष पहले अपने पुत्र मुकेश कुमार को एक स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा को 1.75 लाख रुपये दिए थे। नौकरी न मिलने पर पैसा मांगा तो दो चेक दिए, लेकिन खाते में पैसा नहीं था। एक सितंबर को वह पैसे मांगने गई, जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भिलवल चौराहे पर जाति सूचक गालियां दी और धमकी देते हुए पीटा। हालांकि, वायरल वीडियो में महिला आक्रामक होते दिख रही है।