उत्तर प्रदेशराज्य

वैक्सीन लगवाकर बाहुबली बने लोग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो गया है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि उम्मीद है कि सबको कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई होगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब बाहु पर वैक्सीन लगती है तो बाहुबली बन जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि वो महामारी के संबंध में विस्तृत जानकारी देना चाहते हैं इसके लिए सांसद समय निकालें। उन्होंने आगे कहा कि हम महामारी को लेकर सदन के अंदर और सदन के बाहर भी चर्चा चाहते हैं।

               पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चाहती है कि संसद में भी कोरोना संबंध में सार्थक चर्चा हो।

उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को चपेट में लिया हुआ है इसलिए सरकार चाहती है कि संसद में भी इसके संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यवहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है। पीएम मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि अगर कल शाम को सांसद समय निकालें तो वो महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि सरकार सदन के अंदर और सदन के बाहर भी चर्चा चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button