उत्तर प्रदेशराज्य
सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट व पथराव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जिले के सुमेरपुर विकासखंड में ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने से तनाव का माहौल बन गया। दो वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ सपा प्रत्याशी व उनका बीडीसी भाई घायल हो गया। पुलिस ने माहौल शांत कराने के बाद प्रत्याशी व उनके भाई को मतदान स्थल पर प्रवेश कराया।
जिले में ब्लाक प्रमुख पद को लेकर सुमेरपुर का चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील है। जालौन के एट थानाक्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में रुके सपा प्रत्याशी जयनारायन सिंह यादव के समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी और चार सदस्यों को भी उठा लिया गया था। इसके बाद शेष सदस्यों और प्रत्याशी को थाने में बिठाए रखा गया था। शनिवार सुबह सभी को छोड़ दिया गया।