खेल

क्रिस गेल ने की अपने संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा

स्वतंत्रदेश लखनऊ : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 41 साल की उम्र में भी अपनी ताबड़तोड़ पारियों से सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने वाले के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने साफ किया है वह अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं

गेल ने एएनआइ से बात करते हुए कहा हां बिल्कुल अभी तो फिलहाल संन्यास लेने की कोई भी योजना नहीं है।

क्रिकेट लीग की शुरुआत पर गेल ने अपने भविष्य की योजना बताई। इस विंडीज दिग्गज ने साफ कर दिया कि फिलहात तो वह क्रिकेट का मजा उठा रहे हैं और अगले 5 साल और खेलना चाहते हैं। गेल ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, हां, बिल्कुल अभी तो फिलहाल संन्यास लेने की कोई भी योजना नहीं है। मुझे तो ऐसा लगता है कि अभी मेरे पास 5 साल और है तो 45 साल से पहले तो मेरे संन्यास लेने की कोई बात ही नहीं है। ]

अभी दो विश्व कप खेला जाना है।गेल ने यूएई में खेले गए इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से 7 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा। टूर्नामेंट का एक मात्र डबल सुपर ओवर जब खेला गया तो गेल ने ही धमाकेदार अंदाज में टीम को जीत दिलाई थी।आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में अक्टूबर में किया जाना है जबकि इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में ही टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button