उत्तर प्रदेशराज्य

डीएल लेना लिए करें तीन माह का इंतजार

स्वतंत्रदेश, लखनऊ :बावजूद ड्राइव‍िंग लाइसेंस व्यवस्था में सुधार होते नहीं दिख रहा है। स्लॉट कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है, अब टाइम स्लॉट मिलने की अवधि बढ़कर तीन माह हो गई है। यानी डीएल के लिए आवेदन किया तो 31 मार्च के बाद की तिथि मिलेगी। ऐसे में अब ऑनलाइन व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। टाइम स्लॉट न मिलने से ड्राइवि‍ंग लाइसेंस लेने वालों की मुसीबत हो गई है।

नए साल में लाइसेंस का आवेदन करने वालों को 31 मार्च 2021 तक का टाइम स्लॉट फुल होने की वजह से अप्रैल माह में ही लाइसेंस मिल पाएगा।

नए साल में लाइसेंस का आवेदन करने वालों को 31 मार्च 2021 तक का टाइम स्लॉट फुल होने की वजह से अप्रैल माह में ही लाइसेंस मिल पाएगा। यही नहीं विस्तार कार्यालय में भी एक माह बाद की तारीख डीएल आवेदकों को दी जा रही है। इसे राहत के तौर पर भी देखा जा सकता है कि जो डीएल संबंधी आवेदन देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में कर रहे हैं उन्हें एक महीने बाद डीएल बनवाने की तारीख मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button