उत्तर प्रदेशराज्य

अलाव तापते वक्‍त अचानक एक बाद एक धमाके

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार सुबह कूड़े को एकत्र कर अलाव तापते वक्त अचानक एक के बाद एक धमाके हुए। आस-पास बैठे चार मासूम बालक इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए। अलाव ताप रहे एक मासूम के हाथ के चीथड़े उड़ गए। चारों घायल बालकों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बीती रात गांव से एक बरात गुजरी थी। इस दौरान हुई आतिशबाजी में कुछ पटाखें फुस्‍स हो गए, जो कूड़े में मिल गए। अलाव तापते वक्‍त अचानक कूड़ें में मिले फुस्‍स पटाखे दगने लगे।

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला है। कूड़े को एकत्र कर जलाया गया। अलाव तापते वक्‍त अचानक कूड़ें में मिले फुस्‍स पटाखे दगने लगे।

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के झाबर हरदोपट्टी गांव में शुक्रवार की रात बरात आई थी। अगवानी में जमकर आतिशबाजी हुई थी। सुबह ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित किया। आतिशबाजी के दौरान कुछ फुस्स हो गए पटाखे भी कचरे में मिल गए। कूड़े में आग लगाई गई। अलाव तापने कई बच्चे एकत्रित हो गए, जो इस बात से अनजान थे कि अलाव में फुस्स पटाखे भी पड़े हैं। कुछ ही देर में तेज आवाज के साथ एक-एक करके कई पटाखे दगने लगे। जब तक बच्चे कुछ समझ पाते, तब तक स्थिति भयावह हो चुकी थी। गांव के शिवा पुत्र रामबोध के हाथ के चीथड़े उड़ गए। उसके साथ ही प्रियांशू पुत्र रामराज, आर्यन पुत्र रामबोध और शिवांक पुत्र गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए पहले सीएचसी लाया गया। हालत नाजुक होने के कारण बालकों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि शिवा के हाथ में और प्रियांशू की आंख में ज्यादा चोट आई है।

Related Articles

Back to top button