जॉब्स

क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा कल से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कल, 5 दिसंबर से आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया जाएगा। देश भर से भाग लेने वाले पब्लिक सेक्टर बैंकों में क्लैरिकल कैडर के कुल 2557 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2020 विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स 2020 का आयोजन 5 दिसंबर, 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को आयोजित किये जाने की घोषणा नोटिफिकेशन के माध्यम से की गयी थी और प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 नवंबर को जारी किये गये थे। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

संस्थान ने विभिन्न बैंकों में क्लैरिकल कैडर के 2557 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना सितंबर में जारी की थी और कार्यक्रम के अनुसार चयन प्रक्रिया के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 18 नवंबर 2020 को जारी किये जाने हैं।

कोविड-19-इन नियमों का पालन होगा जरूरी

  1. अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही जाएं और निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें।
  2. सिर्फ इन्हीं वस्तुओं को साथ ले जा सकते हैं – मास्क, दस्तानें, पानी की पारदर्शी बोतल, हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल), एक सामान्य पेन, एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ (ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनो)।
  3. अपने किसी भी सामान को किसी दूसरे अभ्यर्थी से साझा न करें।
  4. दूसरे अभ्यर्थियों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
  5. परीक्षा के लिए जाने से पहले आरोग्य सेतु ऐप्प पर अपना जोखिम स्तर मार्क करें। यदि स्मार्टफोन न हो तो एडमिट कार्ड के साथ दिये गये घोषणा पत्र को हस्ताक्षर करके ले जाएं। केंद्र प्रवेश के दौरान आपका स्मार्टफोन जमा हो जाएगा या आपको अपना घोषणा पत्र दिखाना होगा।
  6. प्रवेश के समय थर्मामीटर गन से तापमान चेक किया जाएगा। यदि सामान्य से अधिक तापमान होगा तो प्रवेश नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button