अन्तर्राष्ट्रीय

बाइडन की नई कैबिनेट का ऐलान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान कर द‍िया है। हालांकि, बाइडन 20 जनवरी को कार्यभारत ग्रहण करेंगे, लेकिन उन्‍होंने अपनी कैबिनेट की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। बाइडन ने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के समय के राजनयिक एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री नियुक्‍त किया है।

बाइडन ने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के समय के राजनयिक एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री नियुक्‍त किया है।

माइक पोम्पिओ की जगह लेंगे ब्लिंकन

बाइडन प्रशासन में 58 वर्षीय ब्लिंकेन अमेरिका के विदेश मंत्री होंगे। ट्रंप प्रशासन में इसकी जिम्‍मेदारी माइक पोम्पिओ के ऊपर है। 20 जनवरी के बाद ब्लिंकन विदेश मंत्रालय में पोम्पिओ का स्‍थान ग्रहण करेंगे। ब्लिंकन पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उनके प्रशासन का हिस्‍सा रह चुके हैं।

जेक सुलिवन बनें बाइडन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

जेक सुलिवन बाइडन प्रशासन का हिस्‍सा होंगे। अेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति बाइडन ने सुलिवन को अपना राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्‍त किया है। अमेरिकी प्रशासन ने एनएसए की प्रमुख भूमिका रहती है। देश की सुरक्षा में इसकी प्रमुख जिम्‍मेदारी होती है।

Related Articles

Back to top button