खेल

क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री करेंगे संजय मांजरेकर

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बेशक टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को अपनी कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था, लेकिन वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंगे। इस क्रिकेट सीरीज के जरिए संजय मांजरेकर ने कमेंट्री की दुनिया में फिर से अपना कमबैक किया है। मांजरेकर इस साल मार्च से ही माइक से दूर थे। दरअसल मार्च में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए वो धर्मशाला नहीं गए थे और इसके बाद ही ये पक्का हो गया था कि उनके लिए सबकुछ ठीक नहीं है और उन्हें बोर्ड ने दरकिनार कर दिया है।

बीसीसीआइ द्वारा कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद भी भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान संजय मांजरेकर अंग्रेजी में कमेंट्री करते नजर आएंगे।

बोर्ड की तरफ से कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद और आइपीएल 2020 सीजन से ठीक पहले मांजरेकर ने बीसीसीआइ से दो बार पैनल में फिर से शामिल करने का आग्रह किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट सीरीज की होस्टिंग राइट सीए के पास है और ऐसे में बीसीसीआइ इस मामले में कुछ कह नहीं सकता है। ऐसे में सीए के पास ये अधिकार है कि वो किसे कमेंट्री के लिए पिक करे या फिर वो दूसरे अन्य फैसलों के लिए भी स्वतंत्र है।

वीरेंद्र सहवाग भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान हिंदी कमेंट्री पैनल के स्टार कमेंटेटर होंगे और उन्होंने साल 2016 में कमेंट्री की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। इस सीरीज के दौरान सहवाग का साथ निभाते विजय दाहिया, मो. कैफ, विवेक राजदान और अर्जुन पंडित नजर आएंगे और अपने अनुभव क्रिकेट फैंस के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी में मांजरेकर के साथ-साथ ग्लेन मैक्ग्रा, अजीत अगरकर, मुरली कार्तिक, निक नाइट, हर्षा भोगले व अजय जडेजा कमेंट्री करते नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button