उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार

 सर्दियों के मौसम में दिल्ली और दूसरे राज्यों व शहरों में कोविड संक्रमण की दोबारा प्रसार में तेजी पकडऩे की खबरों के बीच प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम ने आज इस संबंध में बैठक बुलाकर तमाम विभागों को एक बार फिर से तैयार रहने को कहा है।

राजधानी में त्योहार के बाद कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेजी पकड़ी है। इससे पहले जहां रोजाना मरीजों की संख्या दो सौ से कम पर टिक गयी थी, वहीं दीपावली के बाद इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे बड़ी चुनौती त्योहारी और सहालग के मौसम में बाहर से आने वालों को लेकर है। दरअसल कई लोग बाहर से आने वाले पाजिटिव निकले हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो संक्रमण लेकर आए हैं। ऐसे में डीएम अभिषेक प्रकाश ने बाहर से आने वाले लोगों से खास तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों को ट्रेस करके उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच हो ताकि कम से कम लोगों को इससे नुकसान हो।

डीएम ने मंगलवार को स्वास्थ्य, नगर निगम और दूसरे महकमों के अफसरों के साथ कोविड-2 के प्रसार को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाने के निर्देश दिए हैं डीएम ने कहा सभी अधिकारी फिर उसी तरह से चौबीस घंटे सतर्क रहें जैसे पहले थे। डीएम ने संक्रमण के इलाज और तैयारियां दुरुस्त नहीं रखने पर निजी मेडिकल कॉलेज प्रसाद और टीएस मिश्र कॉलेज के प्रबंधकों को फटकार लगायी।

Related Articles

Back to top button