उत्तर प्रदेशराज्य

स्कूटी सवार चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में शनिवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस के अलावा तीन खोखा और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने पूछताछ में 12 से अधिक छिनैती की घटनाओं को कारित करने का जुर्म कबूल किया है। वह शहर के मीरापुर का रहने वाला है।

यह फोटो प्रयागराज की है। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद जमीन पर पड़ा बदमाश।

रोकने के प्रयास में झोंका फायर

दरअसल, शनिवार रात यमुनापार के नैनी कोतवाली पुलिस व एसओजी यमुनापार टीम अरैल बांध रोड से होते हुए डीपीएस स्कूल के समीप देवरख गांव के सामने जैसे ही पहुंची, तभी एक स्कूटी सवार एक संदिग्ध दिखाई दिया। उसे रोकने के लिए पुलिस टीम ने प्रयास किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर झोंकने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया है। उसकी पहचान अतरसुइया मीरापुर निवासी अनुपम शर्मा (29) पुत्र दिलीप शर्मा के रूप में हुई।

12 दिन में आईजी के रिश्तेदार समेत 12 महिलाओं से हो चुकी है चेन स्नैचिंग
नैनी कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की बाढ़ आ गई थी। पिछले दिनों बदमाशों ने आईजी प्रयागराज केपी सिंह के रिश्तेदार सुधा सिंह पत्नी विक्रम प्रताप सिंह निवासी विश्व बैंक कालोनी, नैनी के घर में घुसकर चेन छीन ली थी। तभी से पुलिस एक्टिव हुई थी। चेन स्नेचिंग की बात करें तो बदमाशों में बीते 12 दिनों में चेन छिनैती की 12 घटनाएं कर चुके थे। जिससे कानून व्यवस्था के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे। पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button