राजनीति

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दौरा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गांधी ने इसके लिए सहमति दे दी है। मध्य प्रदेश और बिहार के चुनावी दौरे से लौटे मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आएंगे।

इसी दौरान उन्हें राज्योत्सव में शामिल होने का आग्रह किया। बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस वर्ष राज्योत्सव का कार्यक्रम वर्चुअल होगा। बिहार चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि कहा कि वहां के लोग बहुत गुस्से में हैं। कोरोना के समय बिहार लौटे लाखों लोगों के लिए वहां कोई इंतजाम नहीं था। बाढ़ में भी लोगों को कोई सहायता नहीं मिली। वहां कृषि कानून का विरोध भी नजर आ रहा है।

पंजाब में होशियारपुर के जलालपुर गांव में अनुसूचित जाति की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने इससे इन्कार नहीं किया कि ल़़डकी के साथ दुष्कर्म हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और न ही न्याय के रास्ते में रकावट पैदा की। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहां भी न्याय के लिए ल़़डने जाऊंगा।’

, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिह ने कहा कि हाथरस और होशियारपुर की घटना में अंतर है। हाथरस में पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही, जबकि होशियारपुर में इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार की चुनावी रैली में नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह चीन को भारत की सीमा से कब बाहर निकालेंगे? राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी 1200 किलोमीटर जमीन चीन ने हड़प ली है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सेना का अपमान करते हुए कहा कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया।

Related Articles

Back to top button