राजनीति

बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास इंतेजाम करने का फैसला किया है। इस गुरुवार को दोपहर 12 बजे पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए व्यवस्था की गई है।

बंगाल में दुर्गा पूजा की शुरूआत पर इस गुरुवार को पीएम मोदी पुजोर शुभेचा (पूजा की शुभकामनाएं) संदेश देंगे। जिसके मद्देनजर राज्य के 78000 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर पीएम की वर्चुअल रैली की व्यवस्थी की गई है।

बंगाल में दुर्गा पूजा की शुरूआत पर इस गुरुवार को पीएम मोदी ‘पुजोर शुभेचा’ (पूजा की शुभकामनाएं) संदेश देंगे। जिसके मद्देनजर राज्य के 78,000 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर पीएम की वर्चुअल रैली की व्यवस्थी की गई है। इससे हर पोलिंग बूथ पर मौजूद 25 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

इस क्रम में कोलकाता के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर पर सुबह 10 बजे एक कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी ने इन कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने जा रही है। पिछले साल लोक सभा चुनावों में भाजपा ने टीएमसी को कड़ी टक्कर देते हुए 18 सीटें जीती थीं जबकि टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं।

कोरोना व उसके व्यापक असर पर होंगी दुर्गा-पूजा की थीमें

कोलकाता की विश्वविख्यात दुर्गा-पूजा की थीमें इस बार कोरोना व उसके व्यापक असर पर आधारित होंगी। कोरोना महामारी और इसकी वजह से हुए लॉकडाउन एवं लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को घर लौटने में हुई समस्या ही मुख्य थीम हैं। इस क्रम में कहीं महिषासुर को ‘कोरोनासुर’ के रूप में दिखाया गया है तो कहीं देवी दुर्गा प्रवासी महिला मजदूर के रूप में नजर आ रही हैं। कोलकाता के बड़े दुर्गा-पूजा आयोजकों में शुमार यूथ एसोसिएशन ऑफ मोहम्मद अली पार्क में महिषासुर को कोरोनासुर का रूप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button