उत्तर प्रदेशलखनऊ

सवा सौ मरीजों की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में कोरोना जानलेवा बना हुआ है। अस्पतालों में हर रोज मरीज दम तोड़ रहे हैं। अक्टूबर में ही अब तक सवा सौ से अधिक मरीजों की सांसें थम चुकी हैं। वहीं सात हजार से ज्यादा संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

रविवार को 24 घंटे में 293 मरीज वायरस की जद में आए। वहीं, लखनऊ निवासी सात लोगों की मौत हो गई। ऐसे में शहर में 18 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या 7,038 पार हो गई है। वहीं बीमारी से मृतकों की संख्या 126 हो गई है। ऐसे में वायरस का खतरा बरकरार है। लिहाजा, बीमारी के  प्रति सतर्क रहें। जरा भी लापरवाही जानलेवा बन जाएगी। अभी कई मोहल्ले वायरस की जद में हैं। मास्क लगाने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। वहीं बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश आदि लक्षण होने पर समय से जांच कराने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ऐसे में उनकी हालत गंभीर हो रही है।

शहर में 18 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या 7038 पार हो गई है। रविवार को 24 घंटे में 293 मरीज वायरस की जद में आए 418 मरीजों ने वायरस को हराया। वहीं सात लोगों की मौत हो गई।

418 मरीजों ने वायरस को हराया

रविवार को 79 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटित किया गया। इसमें 49 भर्ती हो गए। वहीं, 30 लोगों ने घर पर इलाज का फैसला किया। इसके अलावा 24 घंटे में 418 रोगियों ने वायरस का हरा दिया। 6,844 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा इंदिरा नगर में 32, गोमती नगर में 28, रायबरेली रोड के 20, चौक के 16, चिनहट में14, आशियाना में10, जानकीपुरम में 11, अलीगंज में 22, चिनहट में 14, मडियांव में 12, हजरतगंज में 18, महानगर में 10,कैंट में 10 मरीजों में वायरस पाया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मरीज रहे।

कब कितने मरीज

माह – मरीज – मौत

मार्च – 9 – 0

अप्रैल – 197 – 1

मई – 166 – 3

जून – 751 – 14

जुलाई – 7121 -95

अगस्त – 20,353 – 248

25 सितंबर -738 -342

7 अक्टूबर -038 -126

Related Articles

Back to top button