उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में थमने लगा, 296 नए मिले संक्रमित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। शुक्रवार को 296 नए लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि छह मरीजों की वायरस ने जान ले ली। करीब चार दिनों से संक्रमितों की संख्या 300 के नीचे ही रह रही है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 506 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7516 लोगों के नमूने लिए।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 506 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7516 लोगों के नमूने लिए। कुल होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या 43534। इंदिरानगर व गोमतीनगर में ज्यादा मरीज।

इंदिरानगर व गोमतीनगर में ज्यादा मरीज

गोमती नगर व इंदिरा नगर अभी भी संक्रमण के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। शुक्रवार कोइंदिरा नगर में 29,गोमती नगर 25, आलमबाग 21, रायबरेली रोड 22, चौक 18, महानगर 10, चिनहट 13, आशियाना 10, गुडम्बा 11, जानकीपुरम 11, ठाकुरगंज 10 व अलीगंज में 11 इत्यादि पॉजिटिव मरीज पाए गए।कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 87 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। देर शाम तक 56 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 31 रोगियों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।

कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2292 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 139 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।

Related Articles

Back to top button