उत्तर प्रदेशराज्य

बलरामपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :नवरात्र के एक दिन पहले जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित आस पूरी करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला निर्धारित समय दोपहर 2.55 बजे से एक घंटे देरी से पहुंचा। उतरौला मार्ग स्थित महादेव मिश्र ग्राम में बने हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरते ही चारों तरफ मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगने लगे।

बलरामपुर में अटल बिहारी चिकित्सीय महाविद्यालय केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास। उतरौला मार्ग स्थित महादेव मिश्र ग्राम में बने हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरते ही चारों तरफ मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगने लगे। शक्तिपीठ देपीपाटन मंदिर में रात विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

सीएम व उनके साथ आए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा डॉ. रजनीश दुबे की अगवानी देवीपाटन मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव, पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, केजीएमयू लखनऊ के कुलपति जीपी सिंह, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसपी देवरंजन वर्मा व विधायकगण ने की। कड़े सुरक्षा घेरे के बीच सीएम मंच तक पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर भरी दोपहरी में भी लोगों का उत्साह चरम पर रहा।

बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री कुछ ही पलों में अटल बिहारी चिकित्सीय महाविद्यालय केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे। एक घंटा भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री यहां से तुलसीपुर के लिए रवाना होंगे। शक्तिपीठ देपीपाटन मंदिर में रात विश्राम करेंगे।

Related Articles

Back to top button