उत्तर प्रदेशजीवनशैली

यूपी में कोविड-19 मे 15 दिनों में 70 हजार मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5124 नए मरीज सामने आए जबकि 72 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को 4645 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। इस तरह प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 1,97,506 हो गई हैइसमें से 49575 अभी भी सक्रिय मरीज हैं

अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन के बाद अनलॉक में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश मे प्रतिदिन औसतन 5000 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ना इतनी तेजी से जारी है कि 15 दिन पहले 10 अगस्त को 1,26,722 मरीज थे तो अब 25 अगस्त को यही संख्या 1,97,506 तक पहुंच गई यानी करीब 70 हजार मरीज 15 दिन में बढ़ गए। हर हफ्ते औसतन 35000 मरीज बढ़ रहे हैं।

इसी तरह 15 दिन पहले 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल मौतें 2120 हुईं थीं। यह बढ़ कर 3059 तक पहुंच गईं हैं 15 दिन में 939 मौतें हुई हैं। फिलहाल मृत्यु दर औसतन 2.4 फीसदी है। हर हफ्ते 450 से अधिक मौतें हो रहीं हैं।

प्रदेश में 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के हाई रिस्क वाले संपर्क में आए 1,04,488 लोगों में से 97,422 की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनकी जांच की गई यानि 93.2 फीसदी लोगों की जांच की गई। 6.2 फीसदी बाकी रह गए लोगों की भी जांच की जा रही है। इनमें से 4813 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए।

Related Articles

Back to top button