जॉब्स

19 अक्टूबर से शुरू हो रही है काउंसलिंग

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सफल उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार, इसे प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजनकर्ता यूनिवर्सिटी (लखनऊ यूनिवर्सिटी) की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है।

बीएड सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए 19 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले चरण में मेन काउंसलिंग दूसरे चरण में पूल काउंसलिंग और तीसरे चरण में सीधे प्रवेश दिए जाएंगे।

बीएड सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए 19 अक्टूबर, 2020 से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले चरण में मेन काउंसलिंग, दूसरे चरण में पूल काउंसलिंग और तीसरे चरण में सीधे प्रवेश दिए जाएंगे। 1 से 50,000 रैंक तक के उम्मीदवार, मेन काउंसलिंग के पहले फेज में 19 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, 20 से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 24 अक्टूबर को सीट अलॉट किया जाएगा। 25 से 27 अक्टूबर तक उम्मीदवारों को सीट कंफर्मेशन और शुल्क का भुगतान करना होगा।

सरे फेज की काउंसलिंग में 50,001 से 1,40,000 रैंक तक के उम्मीदवार व फेज 1 के छूटे हुए उम्मीदवार शामिल होंगे। इनके लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर से शुरू होगा। 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर विकल्प भरने होंगे। इन उम्मीदवारों के लिए 29 अक्टूबर को सीट आवंटित किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सीट कंफर्मेशन और शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि तीसरे फेज में 1,40,001 से 2,40,000 रैंक तक के उम्मीदवारों व चौथे फेज में 2,40,000 से ऊपर तक के रैंक वाले सभी उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे चरण में 16 नवंबर 2020 से पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और 25 नवंबर से तीसरे चरण में उम्मीदवारों को कॉलेजों द्वारा सीधे प्रवेश दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button