उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या में रामलीला की तैयारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली फिल्मी कलाकारों की ऑनलाइन रामलीला का भूमिपूजन मंगलवार लक्ष्मण किला नींव मंदिर के मैदान पर सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन में बिंदु दारा सिंह, दिल्ली के सांसद सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा सांसद लल्लू सिंह के साथ महंत मैथिली रमण शरण ने वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन करवाया।

14 भाषाओं में बनेगा 9 किश्तों में धारावाहिक, अयोध्या में सजेंगे मंदिर ,रामलीला को घर में बैठ कर देखेंगे लोग

 

भव्य रामलीला का आयोजन करने वाली कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ‘बॉबी’ के मुताबिक यह कोविड संक्रमण के दौरान की देश की पहली राम लीला है जिसे मंचन के लिए सरकार से अनुमति मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ वह पीएम मोदी ऐसे आयोजन की कल्पना करके ही आयोजन की अनुमति दी है। सरयू किनारे लक्ष्मण किला मंदिर मैदान में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन रामलीला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार भूमिका निभाएंगे।

70 कलाकार लेंगे हिस्सा
दशहरे के अवसर पर इस साल राम की नगरी मे फिल्मी कलाकारों की डिजिटल ऑनलाइन के मंचन के लिए मंच का निर्माण का काम 8अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। सरकार का पूरा फोकस फिल्मी कलाकारों की रामलीला के भव्य आयोजन पर ही है।

चल रहा है रिहर्सल
फिल्मी कलाकारों की इस राम लीला का आयोजन करने वाली दिल्ली की राम लीला संस्था के संयोजक सुभाष मलिक उर्फ बॉबी के मुताबिक दिल्ली व मुंबई में कलाकारों ने रिहर्सल चल रहा है। जिसमें 23 फिल्मी कलाकार मुंबई के और 47 कलाकार दिल्ली के भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि14 अक्टूबर को अधिसंख्य कलाकार अयोध्या पहुंच जाएंगे। 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 9 दिनों तक चलने वाली रामलीला के आयोजन में सरकार व जिला प्रशासन से जारी कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

ताज़ा खबरे- स्वतंत्रदेश ,लखनऊ 

ऑनलाइन होगा प्रसारण
सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा। मलिक के मुताबिक 25 तारीख को राम लीला के लाइव प्रसारण के बाद इसकी एडिटिंग मुंबई के स्टूडियो में करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button