ब्रेकिंग न्यूज़

काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की, 2 जवान शहीद

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए। इनमें से 2 जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गए। बाकी 3 जवानों का इलाज चल रहा है। हमला दोपहर करीब 12.50 बजे पंपोर बायपास पर हुआ। सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की जॉइंट पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इलाके की नाकाबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने पंपोर बायपास पर नाकेबंदी कर रखी है।

पिछले हफ्ते पुलवामा में 2 आतंकी मारे गए थे
पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में 27 सितंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए थे। आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

स्वतंत्रदेश,लखनऊ -आज की खबरे 

अगस्त में आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे
पिछले कुछ महीनों से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले तेज हो गए हैं। कश्मीर के नौगाम में 14 अगस्त को आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था।

Related Articles

Back to top button