उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुराने रूट से ही चलेगी किसान व गांधी धाम एक्सप्रेस

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने समयसारिणी में शहीद एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित पचास ट्रेनों के रूट बदलने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। समयसारिणी में अयोध्या होकर चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस भी हैं।

लखनऊ से पुराने रूट से ही चलेगी किसान व गांधी धाम एक्सप्रेस।

 

यात्रियों की डिमांड पर सुलतानपुर होकर चलने वाली बेगमपुरा का रूट भी रायबरेली होकर कर दिया गया था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों को अब उनके पुराने मार्ग से ही चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं।भाजपा विधायक देवमणि ने रेलवे बोर्ड में के अफसरों से मुलाकात करके पूरा मामला उठाया था। माना जा रहा है कि इसके बाद ही वाराणसी से जम्मू जाने वाली ट्रेन संख्या 12237/12238 रूट पुराना वाला रखा गया है। वहीं इसी तरह फैजाबाद के लोकसभा सदस्य लल्लू सिंह को जब अयोध्या होकर चलने वाली 13009/13010 दून एक्सप्रेस, 13307/13308 किसान एक्सप्रेस और 15667/15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस को रायबरेली-प्रतापगढ़ होकर चलाने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसको लेकर रेलवे बोर्ड के समक्ष नाराजगी जताई थी।

Related Articles

Back to top button