उत्तर प्रदेशराज्य

पहली पाली की परीक्षा शुरू, ट्रेम्प्रेचर चेकिंग के बाद मिला अभ्यार्थियों को प्रवेश : Polytechnic Entrance Examination 2020

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 36 केंद्रों पर शनिवार यानी आज पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सभी अभ्यार्थी निर्देश के बाद केंद्रों पर आधा घंटा पहले सुबह सात बजे से ही मास्क लगाए पहुंचे। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए बनाए गए गोले में लाइन में लगे। ट्रेम्प्रेचर चेकिंग और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला। पहली पाली की परीक्षा प्रारंभ हुई। वहीं, कोविड 19 और अधिक शारीरिक तापमान पाले अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग की गई। बता दें, सूबे में  928 केंद्रों पर करीब पौने चार लाख अभ्यार्थी परीक्षा देगें। 

 खालसा इंटर कॉलेज केंद्र में अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से ही जुटने लगे। वहीं, अमीनाबाद इंटर कॉलेज में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोले बनाए गए थे। उधर, सबसे पहले अभ्यार्थियों ने चस्पा की गई लिस्ट में कक्ष संख्या देखा। मानकनगर इंटर कॉलेज में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला।  

परीक्षा का शेड्यूल 

इंजीनियरिंग और फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा 12 सितंबर-इंजीनियरिंग ए ग्रुप – सुबह 9 से 12 फार्मेसी ई ग्रुप – दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर-अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई)- सुबह 9 से 12 लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) – दोपहर 2:30 से 5:30।

Related Articles

Back to top button