राजनीतिराज्य

4.5 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन , स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्वनिधि संवाद करेंगे PM मोदी

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  थोड़ी देर में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वनिधि संवाद करेंगे। सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।  सरकार ने 1 जून, 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद योजना की शुरूआत की थी, ताकि कोरोना वायरस से प्रभावित रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को सहायता दी जाएगी और उन्हें दोबारा रोजगार से जोड़ा जाएगा।

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना काफी लाभकारी साबित हो रही है। इसे न केवल सहज-सुलभ बनाया गया है, बल्कि इसमें उनकी हर सुविधा का ध्यान भी रखा गया है। अभी तक एक लाख 40 हजार शहरी पथ विक्रेताओं के प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं।

 9 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले ‘स्वनिधि संवाद’ को लेकर पीएम मोदी बेहद उत्सुक हूं।

 ट्वीट में उन्होंने कहा, स्ट्रीट वेंडर्स की सहायता के लिए इस वर्ष जून में पीएम-स्वनिधि योजना लॉन्च की गई थी। मध्य प्रदेश में इस स्कीम के तहत 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह एक बड़ी संख्या है, जिसके लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।

Related Articles

Back to top button