उत्तर प्रदेशराज्य

डिग्री कॉलेजों में अब विकसित होंगे ई-लर्निंग पार्क

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 120 राजकीय डिग्री कॉलेजों में ई-लर्निंग पार्क बनने जा रही है। इससे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। इन कॉलेजों को विद्यार्थियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी और वे उसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। यही नहीं, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई डिजिटिल लाइब्रेरी से भी ई-कंटेंट पढ़ने में आसानी होगी। इसी कड़ी में 18 डिग्री कॉलेजों की लाइब्रेरी को टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट में प्री-लोडेड कंटेंट मौजूद रहेगा।

यूपी के 120 राजकीय डिग्री कॉलेजों में ई-लर्निंग पार्क बनाए जाएंगे। यहां विद्यार्थियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी और वह उसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा कॉलेजों में न होने के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में अभी तक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। अब प्रदेश के 120 राजकीय डिग्री कॉलेजों में ई लर्निंग पार्क बनाए जाएंगे।

नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। अभी तक विभिन्न विषयों के 73 हजार से अधिक ई-कंटेंट तैयार किए जा चुके हैं। जिन सात जिलों के 18 राजकीय डिग्री कॉलेजों में टैबलेट दिए जाएंगे, उनमें चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और फतेहपुर शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर विद्यार्थियों को अब ई-लर्निंग के लिए पर्याप्त संसाधन कालेजों में उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग के अनुसार शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ई-लर्निंग पार्क विकसित किए जाएंगे। प्रदेश के लगभग 120 राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग पार्क बनेंगे।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग के अनुसार शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ई-लर्निंग पार्क विकसित किए जाएंगे। प्रदेश के लगभग 120 राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग पार्क बनेंगे।

Related Articles

Back to top button