खेलराज्य

आईपीएल 2020 के तय कार्यक्रम में बदलाव..

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन को लेकर काफी बातें की जा रही है। इसके आयोजन कराए जाने पर पहले से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है अब इसे सफलता पूर्वक कराए जाने पर सारा ध्यान है। इस बार का टूर्नामेंट भारत से दूर यूएई में कराया जाना है। फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसके कार्यक्रम को लेकर बाती की जा रही है

बीसीसीआई की तरफ से एक बयान में यह साफ कर दिया गया है कि टूर्नामेंट को तय कार्यक्रम के मुताबिक ही कराया जाएगा। इसमें किसी तरह से फेर बदल की गुंजाइश नहीं है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इस बार का आईपीएल कराया जाना है।

बीसीसीआई ने अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम नहीं जारी किया है इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बीसीसीआई अमीरात क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात कर रही है और उम्मीद है जल्गी इस इसकी घोषणा कर दी जाएगी। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल भी यूएई में हैं और इसी बारे में काम कर रहे हैं। ईसीबी हमें हर संभव मदद पहुंचा रही है। उम्मीद कीजिए सबकुछ अच्छा होगा।”

Related Articles

Back to top button